चंदौली में सौहार्द की मिसाल: मदरसे की जमीन पर मिला शिवलिंग, आपसी सहमति से बनेगा मंदिर

खबर को शेयर करे

चंदौली।
धार्मिक सौहार्द और सामाजिक समझदारी की मिसाल पेश करता हुआ एक अनुकरणीय मामला चंदौली जनपद से सामने आया है। अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित एक मदरसे की जमीन पर नींव खुदाई के दौरान एक प्राचीन शिवलिंग मिलने से पूरे इलाके में आस्था की लहर दौड़ गई। जैसे ही यह खबर फैली, ग्रामीणों की भारी भीड़ स्थल पर इकट्ठा हो गई और लोगों ने उस स्थान पर शिव मंदिर निर्माण की मांग की।

इस संवेदनशील मामले को लेकर भाजपा विधायक रमेश जायसवाल तुरंत सक्रिय हुए और घटनास्थल पर पहुंचे। उनके साथ उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा और क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष यह दावा किया कि यह भूमि ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की है, और शिवलिंग की प्राप्ति इसका स्पष्ट प्रमाण है।

सौहार्दपूर्ण समझौता, विवाद की जगह बना मंदिर का संकल्प

विधायक और प्रशासन की मध्यस्थता से मुस्लिम पक्ष ने बेहद संयम और समझदारी का परिचय देते हुए आपसी सहमति से शिव मंदिर निर्माण की अनुमति दे दी। यह फैसला दोनों समुदायों के बीच परस्पर सम्मान और शांति की भावना का प्रतीक बन गया। तय किया गया कि जहां शिवलिंग मिला है, वहीं पर मंदिर की स्थापना की जाएगी।

भूमि की पैमाइश के दौरान यह तथ्य सामने आया कि उस ज़मीन का एक हिस्सा सरकारी भी है, जिसे मंदिर निर्माण में विधिवत शामिल किया जाएगा। विधायक रमेश जायसवाल ने न सिर्फ मंदिर निर्माण का समर्थन किया, बल्कि स्वयं इसके निर्माण कार्य को संपन्न कराने का आश्वासन भी ग्रामीणों को दिया।

पुरातात्विक महत्व की जांच की मांग

इसे भी पढ़े -  सीबीआई की छापेमारी से डीडीयू रेल मंडल कार्यालय पर मचा हड़कंप

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से यह भी मांग की है कि पुरातत्व विभाग द्वारा स्थल की खुदाई कराई जाए, जिससे शिवलिंग और जमीन के ऐतिहासिक महत्व का खुलासा हो सके। इस पर प्रशासन ने शीघ्र जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया है।

विधायक और प्रशासन की सूझबूझ ने टाला विवाद

इस पूरे घटनाक्रम में विधायक रमेश जायसवाल की तत्परता और समझदारीपूर्ण हस्तक्षेप की व्यापक सराहना हो रही है। प्रशासन की सुलझी हुई भूमिका और दोनों समुदायों की परिपक्वता के कारण एक संभावित बड़ा विवाद शांतिपूर्वक सुलझ गया।

यह घटना धार्मिक सहिष्णुता, सामाजिक सौहार्द और लोकतांत्रिक संवाद का उदाहरण बन गई है, जिसे चंदौली सहित पूरे प्रदेश में सराहना मिल रही है।

ब्यूरोचीफ गणपत राय