RS Shivmurti

चंदौली में भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के सात लोग जख्मी

खबर को शेयर करे

कोलकाता से सुल्तानपुर जा रहा था परिवार, गंभीर रूप से घायल एक ट्रामा सेन्टर रेफर…

RS Shivmurti

चंदौली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर सामने आया है। बता दें की फोर व्हीलर वाहन से कोलकाता से सुल्तानपुर जा रहे एक परिवार का टायर ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा घटित हो गया। टायर ब्लास्ट होने से फोर व्हीलर वाहन एसपी आवास के समीप नेशनल हाईवे 19 पर जेसीबी बोल्डर से टकराते हुए पलट गया। हादसा इतना जबरदस्त था की फोर व्हीलर वाहन के परचक्खे उड़ गए। हालांकि दुर्घटना घटित होने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई हेल्पलाइन की टीम ने सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया। बता दें कि घटना में एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक घायल की हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया। आगे रेस्क्यू और विधिक कार्रवाई जारी है।
जानकारी के अनुसार फोर व्हीलर वाहन ( WB 02AE 3331) में सवार होकर एक ही परिवार के सात लोग कोलकाता से सुल्तानपुर जा रहे थे।
तेज रफ्तार फोर व्हीलर वाहन के चंदौली एसपी आवास के समीप पहुंचते ही अचानक फोर व्हीलर वाहन का टायर ब्लास्ट हो गया। जिस कारण वाहन एनजीबी बोल्डर से टकराते हुए पलट गई। चीख – पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस और एनएचएआई हेल्पलाइन की टीम ने सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना में सुल्तानपुर निवासी संदीप मिश्रा ( 56 वर्ष) के परिवार के सदस्य संजय मिश्रा( 45), सुजल मिश्रा, किरण मिश्रा, सृष्टि मिश्रा और दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में संदीप मिश्रा और चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल संदीप मिश्रा की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया।इस संबंध में सदर थाना प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया कि घटना में घायल एक की हालत गंभीर देख उसे वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया है। आगे रेस्क्यू और विधिक कार्रवाई जारी है।

इसे भी पढ़े -  नई दिल्ली: डॉन दाऊद इब्राहिम मारा गया! पाकिस्तान में समधी जावेद मियांदाद परिवार समेत हाउस अरेस्टDec 18, 2023नई दिल्ली: पाकिस्तान में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देकर हत्या की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दाऊद करांची के एक अस्‍पताल में किडनी की गंभीर बीमारी का इलाज करा रहा था। इसी दौरान शुक्रवार की रात अस्पताल में भर्ती दाऊद इब्राहिम को जहर दे दिया गया। इस खबर के बाद पाकिस्‍तान के शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस वारदात के बाद दाऊद इब्राहिम के समधी और पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद को परिवार के साथ घर में नजरबंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं पाकिस्तान में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई है। हालांकि अभी तक दाऊद की मौत की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Jamuna college
Aditya