रुपए के लिए करा दी महिला की नसबंदी।
लोहता। उत्तर प्रदेश की सरकार भले ही अपने वादों को पूरा बता रही है लेकिन धरातल पर तो कुछ और नजर आता है। मामला लोहता थाना क्षेत्र के घमहापुर गांव का है जहां पर एक आशा कार्यकर्ती द्वारा रुपए का प्रलोभन लेने का मामला प्रकाश में आया है। यहां आशा सुनीता देवी घमहापुर निवासी द्वारा गांव के ही एक महिला को बहला फुसलाकर नसबंदी कराने का मामला प्रकाश में आया है। वही आशा कर्मचारी सुनीता ने बताया कि उक्त महिला अपने मन से राजी खुशी होकर नस बंदी कराई है। मुझपर गलत आरोप लगाकर मेरे साथ उसके पति गोविंद सहनी व ज्येठ ने मिलकर मुझसे हाथापाई करते हुए गाली गलौज की है,जिसका प्रार्थना पत्र थाने में दी हूं। फिलहाल दोनो पच्छो ने थाने में तहरीर दे दिया है, मामले को पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।