वृद्ध का शव खेत में मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

खबर को शेयर करे

शाहंशाहपुर गांव के पास खेत में मिला वृद्ध का शव,फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त थे मृतक

वाराणसी जिले के राजातालाब स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहंशाहपुर गांव के समीप रविवार को एक वृद्ध का शव खेत में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जहाँ शव की पहचान शहनशाहपुर (बेलवा) गांव निवासी 75 वर्षीय सच्चे लाल के रूप में हुई है,जो फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) में बाबू के पद से सेवानिवृत्त थे।

परिजनों ने बताया कि सच्चे लाल शनिवार सुबह से ही घर से बिना किसी को कुछ बताए निकल गए थे। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटे,तो उनकी तलाश शुरू की गई,लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। रविवार को गांव के बाहर सिवान में एक धान के खेत में ग्रामीणों ने उनका शव पड़ा देखा तो तत्काल परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर राजातालाब थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे। हालांकि शव पर किसी तरह के चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन मौत के कारणों की पुष्टि के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। वहीं, घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है। मृतक की पत्नी खेतला देवी बेसुध हैं और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के तीन पुत्र हैं। घर पर मातम का माहौल है

इसे भी पढ़े -  प्रधानमंत्री के संभावित काशी दौरे को लेकर जनसभा की तैयारी शुरू सेवापुरी में भूखंड का सीमांकन करने में जुटी राजस्व टीम

पुलिस ने खेत का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की है। प्राथमिक दृष्टया मामला अस्वस्थता के चलते स्वाभाविक मृत्यु का प्रतीत हो रहा है, फिर भी सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Shiv murti
Shiv murti