कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलाकर प्रसाद सिंह का निधन

खबर को शेयर करे

फ़ाइल फ़ोटो

गुरुवार को दोपहर 12 बजे सम्मानित कांग्रेस वरिष्ठ नेता कमलाकर प्रसाद सिंह जी (96 वर्ष), जो पूर्व मुख्यमंत्री पं. कमलापति त्रिपाठी जी के दहीना हाथ नेशनल इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष रहे, उनका आज निधन हो गया

उनका निधन सभी के लिए अपूरणीय क्षति है। कमलाकर प्रसाद सिंह ने हमेशा समाज सेवा में अपनी भागीदारी निभाई और गरीबों एवं दुखियों की मदद की। उन्होंने अपने जीवन में समाज के प्रति असीम समर्पण और मदद की मिसाल पेश की।

कमलाकर प्रसाद सिंह का परिवार अत्यंत समाजिक और व्यवहारकुशल था। आपके तीन बेटे, तीन बेटियां, चार नाती, दो नातिन, और छह पोते-पोतियां हैं। बड़े बेटे ओंकारनाथ सिंह, जो पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन चंदौली रहे, मझले बेटे जय प्रकाश सिंह, जो सैयदराजा में सीपी यूनिक कांवेंट स्कूल के प्रबंधक हैं, और छोटे बेटे प्रकाश सिंह, जो वाराणसी में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के कार्य से जुड़े हैं, सभी आपके मार्गदर्शन में समाज सेवा के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं।

इसे भी पढ़े -  डॉ. नैंसी पारुल बनीं उप प्रधानाचार्य, बधाईयों का लगा तांता
Shiv murti
Shiv murti