मिस एंड मिसेज बनारस के सेकंड ऑडिशन का आयोजन हुआ संपन्न

खबर को शेयर करे

वाराणसी ( सोनाली पटवा )-युथ क्लब सोसायटी द्वारा आयोजित मिस & मिसेज बनारस का आज 2 ऑडिशन वाराणसी के लंका क्षेत्र स्थित कुबाना हाईट रेस्टोरेंट में संपन्न हुआ जिसमें 30 मिस एवं 25 से उपर मिसेज प्रतिभागीयों ने भाग लिया ।
इस शो के निदेशक आलोक त्रिपाठी ने बतया की आज के इस ऑडिशन में वाराणसी जिले से लगभग 55 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया जिसमें से 20 प्रतिभागियों का चयन किया गया । यह शो पूरी तरीके से बनारसी थीम के ऊपर आयोजित है जहां बनारसी साड़ी एवं बनारसी परिधानों में कैटवॉक होगी और यह शो का ऑडिशन पूरी तरह से निशुल्क है और आगे भी जो तीसरे राउंड का आयोजन किया जाएगा वह भी पूरी तरह से निशुल्क रहेगा । इस तरह के शो करने का एकमात्र उद्देश्य वाराणसी से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं एवं युवतियों को उनके हुनर को एक नया प्लेटफार्म प्रदान करना है । आपको बता दें इस शो की बाद सभी प्रतिभागियों को फाइनल राउंड में अपने हुनर को एक नया आगाज देने का अवसर मिलेगा जिसमें प्रतिभागी अपने हुनर के बल पर कुछ नया दिखाने का कार्य करेंगे । शो का फाइनल राउंड 28 जुलाई को होगा जिसमें जो भी प्रतिभागी विजई होंगे उन्हें आगे भी हिंदी भोजपुरी जैसी फिल्मों एवं मॉडलिंग के क्षेत्र में काम करने का अवसर प्रदान किया जाएगा । इस अवसर पर कुबाना हाईट रेस्टोरेंट के निदेशक अंकित सिंह व चेतना सिंह के साथ युथ क्लब सोसायटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।।

इसे भी पढ़े -  ढोल-नगाड़े के साथ निकली मां शीतला की कलश शोभायात्रा, उमड़े भक्त
Shiv murti
Shiv murti