RS Shivmurti

मकर सक्रांति पर गंगा स्नान की तैयारियों का एसडीएम ने लिया जायजा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

चहनियां। मकर सक्रांति पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए सोमवार को बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की सुरक्षा व्यवस्था और अन्य आवश्यक इंतजामों को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की।

RS Shivmurti

बलुआ घाट पर मकर सक्रांति के दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने और दान करने के लिए पहुंचेगें। इसको ध्यान में रखते हुए एसडीएम अनुपम मिश्रा ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने घाट पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और पब्लिक सुविधा के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए।

उन्होंने अधिकारियों से घाट पर लाइटिंग, बैरीकेटिंग, महिला चेंजिंग रूम, और अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। खासकर गंगा नदी में स्नान करने के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए रस्सी लगाने के निर्देश दिए गए। एसडीएम ने कहा कि इस दिन श्रद्धालुओं की कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए, इसके लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था और व्यवस्था को चाक-चौबंद रखना जरूरी है।

एसडीएम ने पीडब्लूडी और जिला पंचायत अधिकारियों को घाट पर रस्सा लगाने के साथ-साथ स्नान के स्थानों पर निगरानी बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए, और स्नान के दौरान भीड़ को व्यवस्थित रूप से नियंत्रित किया जाना चाहिए।

इस दौरान तहसीलदार अजीत सिंह, बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा, एडीओ पंचायत राकेश दीक्षित, एडीओ आइएसबी नित्यानंद सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी जागृति और प्रधान दिलीप कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  अलीनगर में सड़क हादसा: मां-बेटे की मौत, पोता गंभीर रूप से घायल

आगामी मकर सक्रांति पर श्रद्धालुओं के सुरक्षित और सहज स्नान के लिए प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है।

Jamuna college
Aditya