न्यायालय चला आपके द्वार अभियान के तहत एसडीएम राजातालाब ने विवादों का कराया निस्तारण

Shiv murti

एसडीएम ने रोहनिया चौराहे के पास की जमीन पर किया भीटा दर्ज

बकायेदार का किया कुर्की की कार्यवाही

राजातालाब।न्यायालय चला आपके द्वार अभियान के तहत एसडीएम राजातालाब शांतुन कुमार सिनसिनवार ने मंगलवार को राजातालाब तहसील क्षेत्र के छतेरी,मानापुर ,चौखंडी, हाथी,बरनी, डोमैला, मेहंदीगंज, इत्यादि गांवों में मौके पर जाकर विवादों का निस्तारण कराया। एसडीएम ने बताया कि गोविंदपुर रोहनिया में रोहनिया चौराहे पर थाने के पास वाली हाल में 3.65 एकड़ जमीन पर भीटा पुनः भीटा दर्ज किया।इसके अलावा स्टाम्प देय के रु0451735 व अन्य के बकायेदार अर्चना गुप्ता पत्नी भानूप्रकाश गुप्ता निवासी जगतपुर स्थित आराजी नo 15 ग की कुर्की मौक़े पर की गई उपजिलाधिकारी राजातालाब के द्वारा गठित टीम द्वारा किया गया। जिसमे नायब तहसीलदार, अमीन मनोज कुमार ,विनय कुमार ,अरशद, आकाश नरेन्द्र सिंह आदि सम्मिलित रहे।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti