RS Shivmurti

स्कूली बस और ट्रेलर की टक्कर, बाल-बाल बचे सभी बच्चे

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

गाजीपुर। नरहीं थाना क्षेत्र से बच्चों को लेकर गाजीपुर जिले के रसूल गांव स्थित एक प्राइवेट विद्यालय जा रही स्कूली बस को एनएच-31 पर कोटवा नारायणपुर में पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर गई और एक पेड़ से टकराकर रुक गई।
हादसे के बाद बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई, जिससे आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित रहे। दुर्घटना के कारण सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ और लोगों में आक्रोश फैल गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-31 पर आए दिन जाम और दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया, मगर अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों का एडीएम व एएसपी ने किया निरीक्षण
Jamuna college
Aditya