magbo system

सौरभ सिंह छात्रवृत्ति एवं कम्बल वितरण

Shiv murti

मिर्जामुराद। गौर गांव (मिर्जामुराद) स्थित स्व.वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को यानी कल शौरभ सिंह के जन्म जयंती पर शौरभ सिंह छात्रवृत्ति योजना एवं कम्बल वितरण एवं लंच पैकेट वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मेयर वाराणसी एवं केंद्रीय पिछड़ा आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र सिंह पटेल रहेंगे।कार्यक्रम में गरीब एवं असहाय वृद्ध महिला एवं पुरुषों में 700 कम्बल एवं लंच पैकेट वितरण किया जाएगा।उक्त जानकारी महाविद्यालय के प्रबंधक व भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम एवं कालेज के प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’ ने दिया।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti