
कमालपुर, चंदौली | सर्वोदय कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के प्रबंध निदेशक (MD) और शिक्षण कार्य से जुड़े सतीश तिवारी बीते 17 जून की सुबह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हैं। वह रोज की तरह सुबह टहलने निकले थे, लेकिन इसके बाद से अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। इस घटना से परिजनों और क्षेत्रीय लोगों में गहरी चिंता और असमंजस का माहौल बना हुआ है।
कमालपुर बाजार स्थित थाना धीना के अंतर्गत निवासी 42 वर्षीय सतीश तिवारी के पिता विशेश्वर तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि उनका बेटा प्रतिदिन की भांति 17 जून को सुबह 5 बजे टहलने के लिए घर से निकला था। जब काफी समय बीतने के बाद भी वह घर वापस नहीं लौटा, तो परिजन चिंतित हो उठे। उन्होंने रिश्तेदारों, मित्रों और सभी संभावित स्थानों पर खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला।
थक-हार कर परिजनों ने थाना धीना में सतीश तिवारी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार निषाद ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमें सक्रिय हैं और हर पहलू से मामले की पड़ताल की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, साथ ही मोबाइल लोकेशन भी ट्रेस की जा रही है।
सतीश तिवारी एक शिक्षित, सरल स्वभाव और सामाजिक रूप से सक्रिय व्यक्ति माने जाते हैं। वह न केवल सर्वोदय कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के एमडी हैं, बल्कि क्षेत्र में शिक्षा और तकनीकी साक्षरता को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहे थे। उनके अचानक लापता हो जाने की खबर से स्थानीय लोगों में भी चिंता का माहौल है।
परिजन लगातार उनके सकुशल मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं और प्रशासन से मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को सतीश तिवारी के संबंध में कोई भी जानकारी मिले तो तत्काल थाना धीना या नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।