RS Shivmurti

डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

महानगर समाजवादी पार्टी के कार्यालय में डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के प्रमुख नेताओं और सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम का संचालन महानगर महासचिव जोगिंदर यादव ने किया, जबकि अध्यक्षता पूर्व मेयर प्रत्याशी डॉ. ओ.पी. सिंह ने की।

RS Shivmurti

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य दिलशाद अहमद डिल्लू ने डॉ. लोहिया के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि डॉ. लोहिया का जीवन समाजवाद और गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित था, और उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं।

इस अवसर पर प्रदेश समिति के सदस्य दिलशाद अहमद डिल्लू के साथ महिला सभा की आरती यादव, सलीम अंसारी, मनोज यादव, अखिलेश गुप्ता, संजय यादव, राजेश यादव, गुफरान अंसारी, अरशद मास्टर, यासमीन खान, जितेंद्र यादव और इश्तियाक खान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने डॉ. लोहिया के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का वचन दिया।

इसे भी पढ़े -  नवरात्र में सीएम योगी ने दी नारी गरिमा और सम्मान से जुड़ी सौगात
Jamuna college
Aditya