magbo system

अहमदाबाद विमान हादसा में मारे गए सैकड़ों लोगों के प्रति गहरा शोक एवं संवेदना प्रकट करने के लिए समाजवादी पार्टी कैंट विधानसभा के प्रभारी अमन यादव की अगुवाई में विजया त्रिमुहानि से भेलपुर तक कैंडिल मार्च निकाला गया


वाराणसी:-14 जून 2025,अहमदाबाद विमान हादसा में मारे गए सैकड़ों लोगों के प्रति गहरा शोक एवं संवेदना प्रकट करने के लिए समाजवादी पार्टी कैंट विधानसभा के प्रभारी अमन यादव की अगुवाई में विजया त्रिमुहानि से भेलपुर तक कैंडिल मार्च निकाला गया, कैंडिल मार्च में उपस्थित लोगों का एक तरफ मन व्यथित रहा तो दूसरी ओर हादसे के कारण का अभी तक पता न चल पाने के कारण आक्रोश भी साफ़ झलक रही थी |
कैंडिल मार्च के अंत में भेलपुर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार के प्रति कटाक्ष करते हुए कहा कि लोगों के जान को लेकर केंद्र सरकार गंभीर नहीं है, हवाई जहाज प्राइवेट टाटा कम्पनी को दे दिया गया,एवं एयरपोर्ट भी अपने व्यापारिक मित्र अडानी को दे दिया गया है, इससे सुरक्षा का गम्भीर खतरा बना रहता है |
श्रद्धांजलि सभा को प्रमुख रूप से डाक्टर बहादुर सिंह यादव महासचिव महानगर योगेंद्र यादव, डाक्टर सूबेदार सिंह, महेन्द्र सिंह यादव,कमल पटेल, ज़ाहिद नासिर रामजी यादव, ने संबोधित करते हुए कहा कि अहमदाबाद की विमान दुर्घटना अत्यंत भयावह एवं सभी को झकझोर देने वालीं घटना घटित हुई है हम सभी लोग मर्माहत हैं और इस तरह की घटना दुबारा न घटित हो ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए|
श्रद्धांजलि सभा के अंत में दो मिनट का मौन रख कर मृतक आत्माओं के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई |
कैंडिल मार्च में मुख्य रूप से हारुन अंसारी, विवेक जोसफ़,विनोद यादव,तबरेज खा,राजेश वर्मा, गोपाल यादव, इम्तियाज गामा, राजेश यादव सिर, आशीष यादव,अवधेश कुशवाहा, अनिल साहू, अखिलेश गुप्ता,अमृत लाल सोनकर, ओमप्रकाश जायसवाल,सतीश बाबु,राजू साहनी, राजपाल वर्मा, आइसा सिद्दीकी, जुनैद अंसारी,सोनू लाल विश्वकर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।

खबर को शेयर करे