RS Shivmurti

रेलवे ट्रैक किनारे से आर पी एफ ने बरामद किया भारी मात्रा में शराब

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

मालगाड़ी से शराब तस्करी के फिराक में थे तस्कर

RS Shivmurti

डीडीयू नगर।पैसेंजर ट्रेनों और वाहनों से शराब तस्करी के बाद तस्कर अब मालगाड़ियों का भी इस्तेमाल करने लगे है।सूचना पर आरपीएफ ने सैयद राजा और चंदौली मझवार स्टेशनों के बीच ट्रैक के किनारे पड़े 23 बोरी में रखे शराब को बरामद किया।बरामद शराब की अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपए है।इस दौरान तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
डीडीयू रेल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मानसनगर के क्षेत्राधिकार में सैयदराजा एवं चंदौली मझवार स्टेशन के मध्य एल सी गेट संख्या 75 के पास डी एफ सीसीलाइन पर चलने वाली मालगाड़ियों को रोककर तस्करों द्वारा शराब की तस्करी किये जाने की सूचना मिली थी।सूचना के आधार पर उप निरीक्षक राजेश कुमार चन्द के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मानसनगर की एक टीम गठित कर रेसुब कैंपिंग स्टाफ चंदौली मझवार एवं सैयदराजा को साथ लेकर इंगित स्थान पर नाकाबंदी की। इसी दौरान डाउन में एक मालगाड़ी ए सी पी का हार्न देते हुए खड़ी हुई ।इस दौरान कुछ लोगों का हरकत दिखाई दिया ।शक होने पर टीम द्वारा तत्काल गाड़ी को अटेंड किया तो वे सभी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे ।वहीं रेलवे ट्रैक के किनारे कुल 23 बोरी में रखे तस्करी के शराब को बरामद कर लिया गया।
कुल बरामद शराब का वजन 719.25 लीटर एवं उक्त शराब का कुल मूल्य 2,53,860 रुपया है।मौके पर मौजूद गवाहों के समक्ष जप्ती सूची तैयार करते हुए जप्त किया गया।इस बाबत एस आई राजेश चंद ने बताया बरामद शराब सम्बन्धित विभाग को सुपुर्द किया जाएगा। शीघ्र ही शराब तस्करों को गिरफ्तार किया जाएगा।

इसे भी पढ़े -  नेत्र रोगियों को नया जीवन देने का प्रतिष्ठित अभियान चला रहा शंकर आई फाउंडेशनः सीएम योगी
Jamuna college
Aditya