RS Shivmurti

रोहनिया पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर मकान पर किया नोटिस चस्पा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रोहनियामोहनसराय निवासी रजनीश केशरी के मकान पर सोमवार को रोहनिया पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर नोटिस चस्पा कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पयागपुर निवासी अभिषेक त्रिपाठी ने अपने खाते से पैसा दिया था। पैसा वापस मांगने पर रजनीश केशरी ने एक एक लाख का दो चेक दिया था ।खाते मे पैसा नही होने पर चेंक बाउंस हो गया। अभिषेक त्रिपाठी ने न्यायालय मे जाकर मुकदमा दर्ज कराया न्यायालय मे हाजिर न होने पर रोहनिया थाने के उपनिरीक्षक राजदरश तिवारी ने डुगडुगी बजवाकर कर नोटिस चस्पा कर 82की कार्यवाही की।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  कंदवा पोखरे में डूबने से महिला की मौत
Jamuna college
Aditya