
रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहन सराय पुलिस चौकी अंतर्गत दरेखू गांव निवासी 26 वर्षीय अपहृत अमित कुमार पुत्र सच्चालाल लाल जो 27 अप्रैल 2024 को खो गया है अब तक नहीं आया है। परिवार वालों ने काफी खोजबीन किया जिसका पता न लगने पर परिवार वालों ने रोहनिया थाने पर पहुंचकर गुमशुदगी की मुकदमा दर्ज कराया।जिसके संबंध में थाना स्थानीय रोहनिया में 246/ 24 धारा 364/506 मा0द0वि अपहरण की मुकदमा दर्ज है। मोहनसराय चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार राजपूत ने अपहृत अमित कुमार उपरोक्त के संबंध में यदि किसी को कोई जानकारी प्राप्त होने पर मोबाइल न09554017527 पर सूचना देने हेतु अपील किया।

