magbo system

रोहनिया विधायक ने स्वच्छता अभियान के तहत लगाया झाड़ू

रोहनिया । प्रधानमंत्री के जन्मदिन के पहले नगर निगम का महा स्वच्छता अभियान सोमवार से शुरू हुआ ।रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ,नोडल अधिकारी बी. के. सिंह सहित भाजपा,अपना दल एस कार्यकर्ताओं द्वारा सुसुवाही वार्ड के टड़िया नुआंव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में झाडू लगाई और लोगों को कूड़ा सही स्थान पर फेकने और साफ सफाई के लिए जागरूक किया। इस दौरान विधायक रोहनिया ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और सुखा और गीला कूड़ा अलग-अलग लेने के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी ली ।साथ में क्षेत्रीय पार्षद गुड्डू पटेल आदर्श पटेल , अभिमन्यु सिंह विकास पटेल , शुभम केसरी , राजबली पटेल , विनोद पटेल , श्याम बली पटेल सहित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण

खबर को शेयर करे