RS Shivmurti

रोहनिया विधायक ने 1करोड़ 41 लाख रुपए की लागत की चार विभिन्न इंटरलॉकिंग मार्गों व नाली के कार्यो का शिलान्यास

खबर को शेयर करे

वाराणसी -रोहनिया मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास एवं एससीएसपी योजना अंतर्गत रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने रविवार को सुसवाही पंचायत भवन पर विधिवत हवन पूजन व मंत्र उच्चारण के साथ 1करोड़ 41 लाख रुपए की लागत की चार विभिन्न मार्गों के इंटरलॉकिंग सड़क व नाली के कार्यो का शिलान्यास किया। जिसके दौरान रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने बताया कि रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कंदवा में 31.33 लाख की लागत से 270 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क मार्ग व नाली तथा सुसवाही स्थित शिव विहार कॉलोनी में 34.93 लाख की लागत से 275 मी लंबी इंटरलॉकिंग मार्ग व नाली का कार्य,छित्तूपुर में 36.49 लाख की लागत से 275 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग मार्ग व नाली का कार्य,कंदवा में मोकम का पूरा में 16.54 लाख की लागत से 150 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क मार्ग व नाली का कार्य का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव डॉ उमेश पटेल, पार्षद सुरेश कुमार, पार्षद गोपाल पटेल, पार्षद महेंद्र पटेल, परमानंद पटेल,अवधेश पटेल,राजकुमार वर्मा,श्यामबली पटेल, विनोद पटेल,जेई मोहम्मद सलमान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में काशी द्वार, ट्रांसपोर्ट नगर, एयरपोर्ट विस्तारीकरण, वर्ल्ड एक्सपो सिटी से प्रभावित किसानों की सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक संपन्न
Jamuna college
Aditya