RS Shivmurti

रोहनिया विधायक ने आईटीआई के छात्रों को वितरण किया टैबलेट

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

टैबलेट पाकर आईटीआई के छात्रों के खिले चेहरे

RS Shivmurti

राजातालाब।उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत बंगालीपुर स्थित देव निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को आयोजित टैबलेट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए आईटीआई के छात्रों को टैबलेट वितरण किया। टैबलेट पाकर आईटीआई के छात्रों का चेहरा खिल उठे। मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल का स्वागत देव निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंध निर्देशक हरि शरण पटेल ने अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए इस मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ शिक्षा जगत में इस्तेमाल करने हेतु छात्रों को प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्थान के प्रबंध निदेशक हरि शरण पटेल, संस्थान के अध्यक्ष मुन्ना वर्मा, योगेश, विवेक श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, नोडल अधिकारी सुरेंद्र यादव ,मुकेश पटेल ,राम सिंह पटेल, विनोद पटेल, श्याम बली पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  सेंट्रल जेल रोड परियोजना का निरीक्षण: कार्य में तेजी लाने के निर्देश
Jamuna college
Aditya