एचआईवी पॉजिटिव मिली लुटेरी दुल्हन: पांच शादियां कर चुकी है ठगी

खबर को शेयर करे

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में एक फिल्म “डॉली की डोली” के अंदाज में शादी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग की सदस्य, निक्की, जो पांच बार एक रात की दुल्हन बन चुकी है, एचआईवी पॉजिटिव पाई गई है। इस खबर के बाद, निक्की के संपर्क में आए कई लोग अपनी जांच गुपचुप तरीके से करा रहे हैं।

तितावी थाना क्षेत्र के खेड़ी दूदाधारी निवासी बादल ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की रहने वाली निक्की से 1 मार्च को शादी की थी। विदाई के बाद निक्की अपने भाई के साथ ससुराल आई थी। रात में सबके सो जाने के बाद, सुबह दोनों भाई-बहन घर से गायब थे और साथ ही घर में रखे जेवर, नगदी, मोबाइल व अन्य सामान भी। बादल ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस ने 6 मई को निक्की समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर गैंग का पर्दाफाश किया। तब से निक्की जेल में बंद थी। हाल ही में, निक्की ने तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन से एचआईवी जांच कराने की मांग की, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई। एचआईवी की पुष्टि होते ही उसका उपचार शुरू कर दिया गया है।

पीड़ितों और संबंधित लोगों में इस घटना से तनाव व्याप्त है और वे गुपचुप तरीके से अपनी जांच करवा रहे हैं।

इसे भी पढ़े -  मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की मण्डलीय समीक्षा बैठक
Shiv murti
Shiv murti