RS Shivmurti

होली पर काशी में 24 घंटे मिलेगी रोडवेज बस:

खबर को शेयर करे

160 अतिरिक्त बसों का होगा संचालन, कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त, कैंट स्टेशन से जाएगी तीन जोड़ी ट्रेन
~~~

होली के पर्व पर लोग सुगम और सुरक्षित अपने घर पहुंचे। इसके लिए रोडवेज ने 22 मार्च 1 अप्रैल तक कैंट डिपो से यात्रियों को 24 घंटे बस मिलेंगी। पूर्वांचल के विभिन्न रूटों पर बसों का संचालन होगा। दिल्ली के लिए गाजीपुर से एक और जौनपुर से दो बसें चलेंगी। मौजूदा समय में 350 सामान्य बस, 34 राजधानी, 25 जनरथ और 101 अनुबंधित बसें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा वाराणसी परिक्षेत्र की ओर से अतिरिक्त 160 बसें चलाई जाएंगी। इसके अलावा रेलवे ने भी यात्राओं के सुगम यात्रा के लिए तीन जोड़ी ट्रेन चलायेगा। जो कैंट स्टेशन से होकर गुजरेगी।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  सोनभद्र में नकाबपोश दबंगों ने युवक को पीटा: वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई
Jamuna college
Aditya