RS Shivmurti

फतेहपुर में रोडवेज बस में लगी आग, नहीं थी कोई सवारी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

चालक-परिचालक ने कूदकर बचाई जान
~~~~
फतेहपुर में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। खखरेरू थाना क्षेत्र के ससुर खदेरी नदी पुल के पास फतेहपुर डिपो की एक रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। घटना के समय बस में कोई यात्री नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।
घटना उस समय हुई जब चालक और परिचालक देश दीपक बस को लेकर यमुना कटरी के कोट गांव से सवारियां लेने जा रहे थे। रास्ते में अचानक बस के इंजन में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे आग लग गई। चालक ने तुरंत बस रोकी और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें तेजी से बढ़ती गईं और देखते ही देखते पूरी बस में फैल गईं।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  उत्तर प्रदेश में क्रिसमस और नए साल पर शराब की दुकानें देर तक खुलेंगी
Jamuna college
Aditya