RS Shivmurti

वाराणसी के हालात, भीड़ से पटीं सड़कें गलिया भी श्रद्धालुओं से भरी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी -प्रयागराज महाकुंभ में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार और रविवार को जबरदस्त भीड़ के बीच संगम में स्नान जारी रहा और सोमवार को भी जबरदस्त भीड़ है।ऐसे में करोड़ों की संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं और उसे आधे लोग धर्म नगरी वाराणसी और अयोध्या समेत अन्य धार्मिक स्थलों के लिए जा रहे हैं। ऐसे में भीड़ का दबाव लगातार अन्य शहरों में बना हुआ है।
वाराणसी में तो स्थिति यह है की गलियों से लेकर सड़कों तक सब कुछ भीड़ से पूरी तरह से पटी नजर आ रही है।लगातार भीड़ के दबाव को देखते हुए वाराणसी प्रशासन ने 22 फरवरी तक के लिए सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दे दिया है।यह आदेश कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों के लिए लागू होंगे, जबकि कक्षा 8 तक के विद्यालय अपने नियमित समय पर चलते रहेंगे।कक्षा एक से आठ तक विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन क्लासेस चलाने का आदेश जारी किया गया है।प्रतिदिन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 6 से 7 लाख लोग दर्शन कर रहे हैं और यह संख्या दिन पर दिन बढ़ ही रही है।आगे आने वाले दिनों में शिवरात्रि की वजह से वाराणसी में भीड़ के और बढ़ाने के आसार हैं। बनारस में विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए 5 किलोमीटर से ज्यादा लंबी लाइन प्रतिदिन लग रही है। मंदिर में भीड़ को देखते हुए सारी वीआईपी सुविधा और टिकट को बंद कर दिया गया है।किसी भी तरह के प्रोटोकॉल को तवज्जो नहीं दी जा रही है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। जिसकी निगरानी लगभग 700 से ज्यादा सीसी कैमरा और गंगा घाट से लेकर गलियों और सड़कों पर चलाए जा रहे ड्रोन कैमरा के जरिए की जा रही है।सिर्फ सड़के ही नहीं बल्कि गलियों में भी श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है।इसे काबू में करने के लिए पुलिस प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। शहर के अंदर वाहनों की एंट्री को पूरी तरह से रोक दिया गया है और गंगा घाटों से लेकर गलियों तक में क्राउड मैनेजमेंट को लेकर लगातार मंथन किया जा रहा है। भीड़ के हालात को देखने के लिए लगातार सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के जरिए निगरानी करते हुए भीड़ के हालात का जायजा लिया जा रहा है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  काशी के घाटों पर देव दीपावली: एक अद्भुत प्रकाश पर्व
Jamuna college
Aditya