अविनाशी काशी की गरिमा एवं सनातन परंपरा के अनुरूप देव दीपावली का भव्यतापूर्वक आयोजित की जाएगी- मा मंत्री
देव दीपावली के आयोजन के दृष्टिगत समस्त तैयारियां समय से पूर्ण हों – रविंद्र जायसवाल
वाराणसी। देव दीपावली के दृष्टिगत तैयारियों को लेकर माननीय मंत्री स्टांप एवं पंजीयन श्री रविंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि समस्त घाटों पर देव दीपावली से संबंधित समस्त तैयारिया दिया,तेल आदि का पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित रहे। निर्धारित समय अनुसार समस्त दियों को प्रज्वलित किया जाना सुनिश्चित हो। उन्होंने शहर में पर्याप्त साफ-सफाई के साथ घाटों , सड़कों, गलियों की भी पूरी साफ सफाई सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रहे, कहीं भी पावर कट की कोई समस्या ना हो। उन्होंने समस्त रास्तों एवं गलियों में भी पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं भारी भीड़ के मद्देनजर उनके सुरक्षा, बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित रखे जाने हेतु निर्देशित किया। मंत्री जी ने कहा कि पर्याप्त चिकित्सकों की टीम एवं एंबुलेंस की व्यवस्था मुकम्मल रहे। स्वास्थ्य विभाग की टीम घाटों पर भी मौजूद रहे। उन्होंने अविनाशी काशी की गरिमा के अनुरूप सनातन परंपरा के अनुसार देव दीपावली पर्व को भव्यतापूर्वक आयोजित कराए जाने पर विशेष बल दिया।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर आलोक वर्मा, डीसीपी ट्रैफिक, एडीएम प्रोटोकॉल, उपनिदेशक पर्यटन, क्षेत्रीय संस्कृति अधिकारी विभिन्न देव दीपावली समितियों के प्रतिनिधि सहित अन्य संबद्ध अधिकारी गण मौजूद रहे।