वाराणसी में निर्माणाधीन वृहद परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों और कार्यदाई संस्थाओं के अभियंताओं को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी परियोजनाओं की गुणवत्ता और समयसीमा का अनुपालन सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर भौतिक सत्यापन कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समीक्षा में वाराणसी रिंग रोड फेज-2 के अंतर्गत गंगा पर निर्माणाधीन पुल को फरवरी 2024 तक एक लेन और जून तक दोनों लेन पूरा करने के निर्देश दिए। भदोही-वाराणसी फोर लेन में अवशेष मुआवजा शीघ्र वितरित कर कार्य में तेजी लाने को कहा।
गंजारी में निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम का कार्य 37% पूर्ण बताया गया, जिसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। मोहनसराय-कैंट मार्ग निर्माण में बाधाओं का समाधान कर तेजी से कार्य करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण एवं शुद्धीकरण कार्य कुंभ पूर्व पूर्ण करने पर जोर दिया।
बैठक में रोपवे, नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग, एनआईएफटी, मेडिकल कॉलेज पांडेपुर, नमामि गंगे के एसटीपी, हरिश्चंद्र घाट, मणिकर्णिका घाट, और अन्य परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम प्रशासन, एडीएम प्रोटोकॉल, सिटी मजिस्ट्रेट, पीडब्ल्यूडी, जल निगम, पर्यटन और अन्य विभागों के अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहे।