

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत की गयी। समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने विभिन्न दिशा-निर्देश दिये जिसमें:-

●मुख्य अभियंता, वाराणसी स्मार्ट सिटी लि० द्वारा अवगत कराया गया कि यू०पी० कॉलेज के मैदान में सिन्थेटिक हॉकी टर्फ बनाये जाने के लिए कार्यदेश दे दिया गया है। उक्त के संबंध में मंडलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि हॉकी टर्फ का लेआउट चिन्हित स्थल पर या चिन्हित स्थल के अतिरिक्त किसी और स्थान पर टर्फ का निर्माण कराना है तो अगले तीन दिवस में कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें, जिससे परियोजना का शिलान्यास किया जा सकें।
●वाराणसी नगर निगम अर्न्तगत 77 विद्यालयों के जीर्णोद्धार के सम्बन्ध में मंडलायुक्त द्वारा वाराणसी स्मार्ट सिटी को निर्देशित किया गया कि 15 अप्रैल 2025 तक सभी विद्यालयों के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण करा लिया जाये जिससे माननीय प्रधानमंत्री के आगामी वाराणसी दौरे के दौरान उक्त परियोजना का लोकापर्ण कराया जा सके।
●मंडलायुक्त द्वारा वाराणसी स्मार्ट सिटी लि० अन्तर्गत रूद्राक्ष – अर्न्तराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केन्द्र तथा नमो घाट के रख-रखाव एवं संचालन से सम्बन्धित आय एवं खर्चे के आकलन किये जाने के दृष्टिगत किये गये कॉन्ट्रैक्ट के सभी क्लाज का अध्ययन करते हुए तथा उनके रिवेन्यू मॉडल का परीक्षण करते हुए उसका पुनः मूल्यांकन किया जाये तथा इसमें स्मार्ट सिटी के चार्टर्ड अकाउंटेंट व वित्त प्रबंधकों की मदद ली जाये।
●उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि टाउन हॉल पार्किंग तथा पार्क एवं बेनिया बाग पार्किंग तथा पार्क के समाप्त हो रहे हैं, कॉन्ट्रैक्ट के बदले नये टेंडर हेतु टेंडर शर्तों का गठन करते हुए इसी सप्ताह उसे अंतिम रूप दिया जाये। शीघ्र ही ऑक्शन अथवा टेंडर के माध्यम से नयी प्रतिष्ठित फर्मों का चयन करने हेतु कार्य प्रारंभ किया जाये।
●कैंट-लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे नाइट मार्केट के स्थान पर रेलवे यात्रियों, बस यात्रियों तथा आम जनमानस हेतु अच्छी सुविधा, साथ ही हरियाली व फसाड लाइटिंग युक्त एक अच्छी परियोजना गठित करने हेतु एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से एडीसीपी ट्रैफिक तथा वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन मैनेजर सहित सभी अधिकारियों से विचार-विमर्श हुआ तथा उसमें कुछ संशोधन करने के उपरांत अगले सप्ताह पुनः प्रेजेंटेशन करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात यह प्रेजेंटेशन माननीय जनप्रतिनिधियों को दिखाकर फाइनल कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक मे नगर आयुक्त अक्षत वर्मा समेत वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य अभियंता व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।