लोहता थाने पर तैनात 2023 बैच की महिला सब-इंस्पेक्टर रेणु विश्वकर्मा का 7 नवंबर की शाम लगभग 7:30 बजे बीएचयू में उपचार के दौरान निधन हो गया। बताया जा रहा है कि रेणु विश्वकर्मा दो महीने की गर्भवती थीं और बीती रात पेट में अचानक दर्द की शिकायत के बाद उन्हें मंडलीय अस्पताल, कबीरचौरा ले जाया गया था। कबीरचौरा के डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें बीएचयू रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
डॉक्टरों के मुताबिक, रेणु का गर्भ फैलोपियन ट्यूब में फंसा हुआ था, जिससे पूरे शरीर में संक्रमण फैल गया था। इस स्थिति को मेडिकल भाषा में एक्टोपिक प्रेग्नेंसी कहा जाता है, जिसमें गर्भाशय के बजाय गर्भ अन्य अंग में विकसित होने लगता है। इससे संक्रमण तेजी से फैलता है और यह स्थिति जानलेवा हो सकती है। डॉक्टरों ने रेणु को बचाने के हर संभव प्रयास किए, लेकिन मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर के चलते उन्हें बचाया नहीं जा सका।
रेणु विश्वकर्मा की असामयिक मृत्यु से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा और लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार भी बीएचयू पहुंचे और रेणु के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। रेणु एक होनहार और समर्पित अधिकारी थीं, और उनकी इस तरह से असमय मृत्यु ने उनके सहकर्मियों और परिजनों को गहरा आघात पहुंचाया है।
रेणु का जाना न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे पुलिस विभाग के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके साहस और कर्तव्यनिष्ठा को हमेशा याद किया जाएगा।