पीडीडीयू नगर चन्दौली
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जायसवाल स्कूल स्थित दो सगे भाई बहन ने किया आत्महत्या जिससे क्षेत्र में फैली सनसनी। आज दिनांक 10.05.2024 को समय 21.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि लाठ नंबर 02 जायसवाल स्कूल के बगल में रह रहे सगे भाई-बहन ने एक ही कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया है, जिसका नाम राजू गुप्ता पुत्र स्व० जंगीलाल उम्र 45 बर्ष व बहन अंजू गुप्ता पुत्री स्व० जंगीलाल उम्र 48 बर्ष निवासी लाठ नंबर 02 जयसवाल स्कूल के बगल में रहते थे। अभी कल इसी महाल में चार लोगों की जहरीली गैस से मौत हुई थी जिससे पूरे इलाके में मातम छाया है आज फिर दो लोगों की मौत से पुरे एरिया में सनसनी फ़ैल गई है। मौत का कारण प्रथम द्रष्टि अवसाद में रहने से दोनों भाई-बहन ने किया है आत्महत्या। मुगलसराय कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल सूचना दर्ज कर पोस्टमार्टम हेतु शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं पुलिस बल के साथ मौके पर फोरेंसिक टीम भी मौजूद हैं। पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित हैं।
