RS Shivmurti

आरबीआई दफ्तर 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

आरबीआई के सरकारी कामकाज से संबंधित कार्यालय और एजेंसी बैंकों की सभी नामित शाखाएं करदाताओं की सुविधा के लिए 30 और 31 मार्च को खुली रहेंगी। रिजर्व बैंक ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन 30 मार्च और 31 मार्च को शनिवार और रविवार होने के बाद भी निर्धारित समय तक किए जा सकते हैं। एनईएफटी और आरटीजीएस प्रणाली के माध्यम से लेनदेन 31 मार्च 2024 को रात 12 बजे तक जारी रहेगा।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  पुलिस ने कहा फेक है मैसेज,होगी गलत सूचनाएं शेयर करने को लेकर कानूनी कार्रवाई
Jamuna college
Aditya