नगर पंचायत गंगापुर में हो रहा तेजी से विकास कार्य व साफ सफाई

Shiv murti

रोहनिया विधायक ने नगर के विभिन्न वार्डों में लगवाया 10 हाई मास्ट लाइट

रोहनिया।नगर पंचायत गंगापुर की अध्यक्ष स्नेहलता सेठ व अधिशासी अभियंता नवनीत जायसवाल ने नगर पंचायत गंगापुर में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत नगर के मुख्य मार्गो को बनाए जाने की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्यादेश जारी कर दिया गया है। सीवरेज व जल निकासी योजना के अंतर्गत 11 अलग-अलग स्थानो पर भूमिगत जल निकासी का कार्य पूर्ण होने को है साथ ही नगर के अन्य जो भी मुख्य मार्ग व गलियां शेष है उसकी प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है जल्द ही जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। अनुमोदन उपरांत तीव्र गति से यह भी कार्य पूर्ण किए जाएंगे साथ ही यूज्ड वॉटर के ट्रीटमेंट व निस्तारण के लिए 84 एमएलडी की क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाने हेतु प्रस्ताव ज्ञापन में प्रेषित किया जा चुका है। मुख्य मार्ग व गलियों में प्रकाश व्यवस्था हेतु नई स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है साथ ही पुरानी लाइटों का अनुरक्षण भी तत्काल कराया जा रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सत्यम सेठ ने बताया कि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल के माध्यम से नगर के विभिन्न वार्डों में 10 हाई मास्ट लाइट लगाया जा चुका है।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti