


कमालपुर।स्थानीय चौकी पर धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव के नेतृत्व में शांति समिति का बैठक सम्पन्न हुई।इसमें आगामी त्यौहार अंबेडकर जयंती को शांति पूर्वक मनाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।वही त्यौहार में खलल डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने कहा कि डीजे पर किसी भी प्रकार का भोजपुरी या अश्लील गीतों का प्रसारण नहीं होना चाहिए।किसी भी महापुरुष की जयंती पर सभी को उनके आदर्शो पर चलने का निर्णय लेना चाहिए।आप सभी को महापुरुष के पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है।किसी भी त्यौहार में अवांछित तत्व माहौल को बिगाड़ने का काम करते है।ऐसे अराजक तत्वों पर पुलिस कड़ी निगरानी कर रही है।त्यौहार में खलल डालने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा।किसी भी त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने में समाज के सामाजिक व्यक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।कार्यक्रम स्थल पर पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने का काम करे।ताकि किसी असमय घटना होने पर उस पर रोक लगाया जा सके।इस मौके पर नीरज अग्रहरि पत्रकार, शिवजी वर्मा, अरविंद वर्मा, इमरान अहमद, रतन कुमार, धर्मेंद्र, राजवीर सक्सेना, सूर्यकांत, कमल नयन,बिट्टू, चंद्रशेखर, मुरलीधर, जनार्दन राम, राहुल कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि रहे।
