प्रयागराज : करोड़ों का ठगी करने वाले राजेश मौर्या को एसटीएफ प्रयागराज ने किया गिरफ्तार, पिछले कई वर्षों से चल रहा था फरार
8 साल पहले 2015 मे प्रयागराज, मिर्जापुर, कौशाम्बी और फतेहपुर मे अपना ऑफिस खोलकर लोगों को सुनहरे सपने दिखा कर करोड़ों की ठगी करने वाले राजेश मौर्या को STF की प्रयागराज यूनिट ने फतेहपुर से धर दबोचा l
बाकी शहरों के अलावा इस शातिर ठग ने सिर्फ प्रयागराज से डेढ़ सौ करोड़ रूपए की ठगी करके गरीबों के पैसों को लूटा था l
8 साल बाद ये शातिर ठग चढ़ा STF के हत्थे l