magbo system

बिना पंजीकरण चल रहे अस्पतालों के खिलाफ अभियान के तहत हुई छापेमारी,तालाबंदी

राजातालाब। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशानुसार बिना पंजीकरण चल रहे अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाइन के अधीक्षक डॉक्टर नवीन सिंह ने अभियान के तहत पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में कई अस्पतालों पर पहुंचकर टीम ने निरीक्षण किया और बिना पंजीकरण के अस्पताल न चलाये जाने की हिदायत दी।कई अस्पतालों में देखा गया कि वहां पर कोई मरीज तो नहीं भर्ती है। जांच के दौरान कल्लीपुर स्थित वैष्णवी हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन ना होने पर अस्पताल में तालाबंदी करवा दिए। और कहां के बिना रजिस्ट्रेशन कराये पुनः हॉस्पिटल खुल पाए जाने पर संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान टीम में डॉ नवीन,डॉक्टर राजीव कुमार,डॉक्टर ब्रजमोहन शर्मा, देवेंद्र तिवारी और अन्य लोग रहे।

खबर को शेयर करे