magbo system

जीएसटी काउंसलिंग द्वारा लगभग 300 वस्तुओं एवं सेवाओं पर कर में कमी की गई है-रवीन्द्र जायसवाल

12% व 28% कर की दर को समाप्त कर 12% की अधिकतर दरों को पांच प्रतिशत की श्रेणी में व 28% की ज्यादातर वस्तुओं को 18% की श्रेणी में शामिल किया गया है-स्टांप मंत्री

खाने पीने की वस्तुओं, कृषि उपकरण, बीमा, पठन-पाठन में प्रयोग होने वाली वस्तुएं, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, कार एवं बाइक आदि की दर में भारी कटौती की गई है

जीएसटी की दरों में की गई कमी के लाभों एवं उससे व्यापार में वृद्धि से संबंधित लाभों से व्यापारियों को अवगत कराया गया

     वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने जीएसटी काउंसलिंग की बैठक के क्रम में जीएसटी की दरों में 22 सितंबर से की गई कमी के लाभों एवं उससे व्यापार में वृद्धि से संबंधित लाभों से अवगत कराने एवं व्यापारी बंधुओ की समस्याओं के समाधान हेतु रविवार को कमिश्नरी सभागार में व्यापारियों के साथ बैठक की।
  बैठक में व्यापारियों को संबोधित करते हुए मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि जीएसटी काउंसलिंग द्वारा लगभग 300 वस्तुओं एवं सेवाओं पर कर में कमी की गई है। 12% व 28% कर की दर को समाप्त कर 12% की अधिकतर दरों को पांच प्रतिशत की श्रेणी में व 28% की ज्यादातर वस्तुओं को 18% की श्रेणी में शामिल किया गया है। खाने पीने की वस्तुओं, कृषि उपकरण, बीमा, पठन-पाठन में प्रयोग होने वाली वस्तुएं, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, कार एवं बाइक आदि की दर में भारी कटौती की गई है। जिससे कि आमजन नवरात्र व आने वाले त्योहारों में कम मूल्य का लाभ लेते हुए अधिक से अधिक व्यय कर सके। जिससे व्यापार में उत्तरोत्तर वृद्धि हो और भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर हो सके। व्यापारी बंधुओ की शंकाओं व समस्याओं का निवारण बैठक में उपस्थित संयुक्त आयुक्त शलभ शर्मा व अरुण कुमार गौतम द्वारा किया गया।
    बैठक में सुश्री सीमा द्विवेदी, प्रदीप अग्रहरि, अजीत सिंह बग्गा, विवेक पांडे, प्रेम मिश्रा, मनोज सोनकर, प्रदीप गुप्ता, दिलीप चौहान, सत्यनारायण सेठ, मनोज केसरी, अशोक जायसवाल आदि भारी संख्या में व्यापारी एवं व्यापारी संगठन के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
खबर को शेयर करे