RS Shivmurti

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर हुआ विचार-विमर्श

खबर को शेयर करे

चंदौली। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में संपन्न हुई, जिसमें एसपी आदित्य लाग्हें की अध्यक्षता और एएसपी विनय कुमार सिंह तथा सीओ सदर राजेश राय की मौजूदगी रही। बैठक में व्यापारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को पुलिस अधिकारियों के सामने रखा।

RS Shivmurti

पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें ने व्यापारियों को सुरक्षा से जुड़ी सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया और अन्य समस्याओं के लिए संबंधित विभागों से बातचीत कर समाधान निकालने की बात कही।

इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की ताकि अवांछित गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि व्यापारियों को किसी प्रकार की प्रताड़ना न दी जाए और आगामी नवरात्रि और दुर्गापूजा के समय में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए चौराहों पर पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की जाए।

राकेश शर्मा ने कहा कि व्यापारियों का देश की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान होता है, और जिला प्रशासन व्यापारियों के साथ हरसंभव सहयोग करेगा।

बैठक में अनिरुद्ध जायसवाल, महिला जिलाध्यक्ष अर्चना देवी, शीला देवी, जग्गन अग्रवाल, मंजू जायसवाल, घूरेलाल कन्नौजिया, आभा चौरसिया, रामप्रकाश जायसवाल, अमीय कुमार पांडेय, बसंत गुप्ता, हरजीत सिंह, मिठ्ठू गुप्ता और गायत्री देवी सहित अन्य व्यापारी भी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  चलती रहेगी काउंसिलिंग, इस साल 100 सीटों पर होना है MBBS में प्रवेश
Jamuna college
Aditya