वाराणसी।इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में प्रियंका गांधी और डिंपल यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम में 24 घंटे में दूसरी बार फेरबदल हुआ। अब दोनों नेत्रियां 25 मई को अब पांच किलोमीटर तक रोड शो करेंगी। रोड शो सीरगोवर्धनपुर स्थित संत रविदास जन्मस्थली में दर्शन-पूजन के बाद शुरू होगा। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कार्यक्रम में भी बदलाव हुआ है। उनकी शहर में सभा के लिए जगह तलाशी जा रही है।
रोड शो के लिए रोहनिया एवं कैंट विधानसभा क्षेत्र चुने गए हैं। 25 मई को अपराह्न 3.30 बजे से रोड शो सीरगोवर्धनपुर से शुरू होगा। छित्तूपुर, भगवानपुर, ट्रामा सेंटर होते हुए काफिला सिंहद्वार पहुंचेगा। वहां महामना की प्रतिमा पर दोनों नेत्रियां पुष्पांजलि अर्पित करेंगी। फिर काफिला लंका चौराहा, संकटमोचन रोड होते हुए दुर्गाकुंड पहुंचेगा। वहां कूष्मांडा मंदिर में प्रियंका और डिंपल मां से विजय का आशीर्वाद मांगेंगी।