RS Shivmurti

जानलेवा हमले के विरोध में प्रदेश के प्राइवेट स्कूल करेंगे आंदोलन

खबर को शेयर करे

चोलापुर के भटपुरवा खुर्द में छात्राओं संग छेड़खानी का विरोध करने पर शोहदों ने स्कूल संचालक का हाथ पैर तोड़ कर अधमरा कर दिया था

हमलावरों की गिरफ्तारी जल्द न होने पर स्कूलों में ताला बंद कर चाभी पुलिस आयुक्त को सौपेंगे

वाराणसी।चोलापुर में छात्राओं संग छेड़खानी का विरोध करने पर आदर्श पब्लिक स्कूल के संचालक पर शोहदों द्वारा हुए जानलेवा हमले के मामले ने पूरे प्रदेश में तूल पकड़ लिया है।प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सभी निजी विद्यालय लामबंद होकर बांह में काली पट्टी बांधकर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। घटना के विरोध में रविवार को वाराणसी के मडुवाडीह स्थित आर.एस शिक्षण संस्थान में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित बैठक में मिर्जापुर,जौनपुर, आजमगढ़,भदोही,गाजीपुर,सोनभद्र समेत कई जिलों से पहुंचे स्कूल संचालकों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए जमकर धरना-प्रदर्शन किया।प्रदेश के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए हमलावरों के खिलाफ तत्काल गिरफ्तारी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। कहा कि 24 घंटे के अंदर यदि हमलावरों की संगीन धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तारी नहीं होती तो प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन से जुड़े हुए प्रदेश के सभी निजि स्कूलों के प्रबंधक अपने स्कूल का ताला बंद कर वाराणसी पुलिस कमिश्नर को अपनी चाभी सौपेंगे।

RS Shivmurti


आंदोलन के क्रम में फिलहाल सोमवार से निजी स्कूलों में शिक्षक अपनी बाहों में काली पट्टी बांधकर गांधीवादी तरीके से अपना विरोध जताएंगे।साथ ही तय हुआ कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन घटना से रूबरू कराने के लिए मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को पत्र लिखेगा और घटना से अवगत कराते हुए स्कूल सेफ्टी एक्ट की मांग को तत्काल अमल में लाने को लेकर अपनी मांग रखेगा। ज्ञात हो कि भटपुरवा खुर्द चोलापुर स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल के संचालक पर मनबढ़ शोहदों ने बीते गुरुवार को जानलेवा हमला करके अधमरा कर दिया था।स्कूल संचालक का दोनों हाथ व पैर टूट गया है। स्कूल संचालक की हालत निजी अस्पताल में चिंताजनक बनी हुई है।विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामाश्रय पटेल, जयप्रकाश रावत,अजय कुमार गुप्ता, अरविंद प्रजापति, कौशल कुमार मौर्य,बटेश्वर बिंद, गुड्डू वर्मा, अभिषेक यादव, सतीश कुमार सिंह,सुनील मिश्रा, जयप्रकाश रावत, रघुवर दास समेत काफी संख्या में निजी स्कूल संचालक शामिल रहे।

इसे भी पढ़े -  छात्र चंदे के नाम पर मांग रहे मोटी रकम, बीएचयू विश्वनाथ मंदिर के दुकानदारों में आक्रोश, बंद की दुकानें
Jamuna college
Aditya