RS Shivmurti

बाराबंकी में न्यायालय की तीसरी मंजिल से कैदी ने लगाई छलांग, हालत गंभीर

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

बाराबंकी जिला कारागार से अदालत लाया गया कैदी न्यायालय की तीसरी मंजिल से अचानक कूद गया। इससे कचहरी में अफरातफरी मच गई। गंभीर हालत में कैदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जयपुर थाना क्षेत्र के टिकरा मुर्तजा गांव निवासी इसरात (50) को एनडीपीएस के एक मामले में शुक्रवार दोपहर जिला न्यायालय लाया गया था और उसे कोर्ट नंबर 37 में पेश करना था। बताते हैं कोर्ट की ओर जाते समय इसरात ने अचानक तीन मंजिला इमारत से छलांग लगा दी।
न्यायालय सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी उसे आनन फानन वहां से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि पैरों में गंभीर चोटें आई है फिलहाल कैदी बेहोशी की अवस्था में है। हादसे की खबर सुनने के बाद मौके पर उसके परिजन भी पहुंच गए। जेल अधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि पता चला है कि इसरात किसी मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा था। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  पौष पूर्णिमा स्नान के साथ शुरू होगा एक माह का कल्पवास
Jamuna college
Aditya