RS Shivmurti

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी दौरा: 50वीं बार वाराणसी आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने 50वें दौरे पर काशी आएंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरे शहर में उत्सव जैसा माहौल है और उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “काशी आना मेरा सौभाग्य है।” यह दौरा खास इसलिए भी है क्योंकि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के 8 साल पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला वाराणसी दौरा है।

RS Shivmurti

प्रधानमंत्री शुक्रवार सुबह 10:30 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर के माध्यम से सीधे राजातालाब के मेहंदीगंज सभा स्थल पर जाएंगे। यहां वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं।

प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की भी घोषणा की जा सकती है। इसके साथ ही वह वाराणसी में चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। स्थानीय नेताओं और आम जनता में उनके आगमन को लेकर भारी उत्साह है।

पीएम मोदी का यह दौरा एक ओर जहां राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, वहीं दूसरी ओर यह वाराणसी के लोगों के लिए गर्व और खुशी का अवसर भी है। काशीवासियों को एक बार फिर अपने सांसद और प्रधानमंत्री का साक्षात स्वागत करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

इसे भी पढ़े -  महा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता कैट स्टेशन से से गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya