प्रधानमंत्री मोदी का सेवापुरी दौरा : यूपी की मिसाइल से आतंकवाद का सफाया, सपा पर तीखा हमला

खबर को शेयर करे

➡️ मैं यूपी का सांसद, मुझे खुशी है कि हमारे यूपी में बनी मिसाइलें आतंकियों को खत्म करेंगी : प्रधानमंत्री

➡️ प्रधानमंत्री ने योगी सरकार में हो रहे यूपी के औद्योगिक विकास की सराहना की

➡️ समाजवादी पार्टी पर किया तीखा प्रहार, कहा- सपा शासन में अपराधियों का बोलबाला था

➡️ भाजपा सरकार में देश-दुनिया की बड़ी कंपनियां यूपी में कर रही हैं निवेश : पीएम मोदी

➡️ सपा को बताया तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करने वाली पार्टी

➡️ बोले- यूपी के ढाई करोड़ किसानों को सीधे खाते में भेजे गए 90 हजार करोड़ रुपए

➡️ तंज- हमारी सरकार की उपलब्धियां सुन साइकिल लेकर भाग जाएंगे सपाई

➡️ मां कालका की ड्योढ़ी है सेवापुरी, यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात : प्रधानमंत्री

➡️ जब बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करते हैं यादव बंधु तो दृश्य हो जाता है मनोरम : पीएम मोदी

➡️ सेवापुरी से ही बाबा विश्वनाथ को किया प्रणाम, बोले- भक्तों को असुविधा न हो इसलिए मंदिर नहीं जा रहा

➡️ ये नया भारत है जो भोलेनाथ को पूजता है और देश के दुश्मनों के लिए काल भैरव बन जाता है : पीएम मोदी


वाराणसी, 02 अगस्त।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी के सेवापुरी स्थित बनौली गांव में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के औद्योगिक और सामाजिक विकास की सराहना की, ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण पर गर्व जताया और विपक्षी दल सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने काशी की सांस्कृतिक विरासत और सेवापुरी की ऐतिहासिक भूमिका को भी रेखांकित किया।

इसे भी पढ़े -  काशी सांसद ज्ञान के जनपदस्तरीय प्रतियोगिता का हुआ समापन

यूपी तेज गति से कर रहा औद्योगिक विकास

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में देश-विदेश की बड़ी कंपनियां निवेश कर रही हैं। भाजपा सरकार की विकासपरक नीतियों ने निवेश के लिए सकारात्मक माहौल बनाया है। उन्होंने सपा शासन की आलोचना करते हुए कहा कि तब अपराधियों का बोलबाला था और कोई निवेशक यूपी आना नहीं चाहता था।

यूपी में बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल, सेना को मिलेगी ताकत

प्रधानमंत्री ने डिफेंस कॉरिडोर की चर्चा करते हुए कहा कि लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण शुरू हो चुका है। यूपी में बनी मिसाइलें आतंकियों को नेस्तनाबूद करेंगी। उन्होंने चेताया कि अगर पाकिस्तान ने फिर कोई पाप किया तो यूपी की धरती से बने हथियार ही जवाब देंगे।

किसानों और महिलाओं के लिए सरकार की योजनाएं

पीएम मोदी ने बताया कि यूपी के ढाई करोड़ किसानों को 90 हजार करोड़ रुपये सीधे खाते में भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि “लखपति दीदी” योजना के तहत अब तक डेढ़ करोड़ महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो चुकी हैं।

सेवापुरी को बताया मां कालका की ड्योढ़ी

उन्होंने सेवापुरी को मां कालका की ड्योढ़ी बताते हुए कहा कि यहां आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने चांदपुर-भदोही रोड समेत स्थानीय विकास परियोजनाओं का भी उल्लेख किया जिससे बुनकर और कारीगरों को लाभ मिलेगा।

काशी में जारी है विकास का महायज्ञ

पीएम मोदी ने कहा कि काशी में निरंतर विकास कार्य चल रहे हैं। सेवापुरी का ऐतिहासिक और स्वतंत्रता संग्राम में योगदान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यहां गांधी जी की परिकल्पना को साकार किया गया था।

इसे भी पढ़े -  दी तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव सकुशल संपन्न

शिवभक्त यादव बंधुओं का किया सम्मान

प्रधानमंत्री ने सावन के महीने का उल्लेख करते हुए कहा कि जब यादव बंधु कंधे पर गंगाजल लेकर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने निकलते हैं, तो वह दृश्य अत्यंत मनोरम होता है। उन्होंने इस श्रद्धा और परंपरा की सराहना की।

सेवापुरी से ही किया बाबा विश्वनाथ को प्रणाम

पीएम मोदी ने कहा कि वे बाबा विश्वनाथ और मां गंगा को सेवापुरी से ही प्रणाम कर रहे हैं ताकि उनकी यात्रा से किसी भक्त को असुविधा न हो। उन्होंने कहा, “हम सेवापुरी के ई मंच से बाबा काशी विश्वनाथ के प्रणाम करत हई। नम: पार्वती पतये हर हर महादेव।”

सपा पर तीखा हमला, आतंकियों को लेकर दिया जवाब

पीएम ने कहा कि सपा के नेता संसद में सवाल कर रहे थे कि पहलगाम के आतंकियों को अभी क्यों मारा गया। उन्होंने कहा कि क्या हमें आतंकियों को फोन करके पूछना चाहिए? उन्होंने कहा कि सपा शासन में बम धमाके करने वालों को क्लीन चिट दी जाती थी। उन्होंने दो टूक कहा, “ये नया भारत है, जो भोलेनाथ को पूजता है और दुश्मनों के लिए काल भैरव बन जाता है।”

Shiv murti
Shiv murti