प्रधानमंत्री नौ मार्च की रात वाराणसी आएंगे। संसदीय क्षेत्र के लिहाज से पीएम मोदी की 15 दिनों में बनारस की दूसरी यात्रा है। पिछली बार वह 22 फरवरी को आए थे।
पीएम के स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से
वाराणसी से तीसरी बार प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भाजपा के लिए काफी अहम माना जा रहा है। उनके आगमन से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ता स्वागत में जुट गए हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से बरेका तक उनके स्वागत में सड़कों-चौराहों, डिवाइडर व मकानों को सजाया जायेगा। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जाएंगे।
जिला प्रशासन के मुताबिक प्रधानमंत्री नौ मार्च को रात्रि करीब 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। यहां प्रधानमंत्री की अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में जनप्रतिनिधि व अफसर करेंगे।
पीएम सड़क मार्ग से हरहुआ, तरना, शिवपुर, गिलट बाजार, भोजूबीर, सर्किट हाउस, जेपी मेहता तिराहा, फुलवरिया फोरलेन व मंडुवाडीह होते हुए बरेका अतिथिगृह जाएंगे। वहां रात्रिविश्राम करेंगे। अगले दिन सुबह 10.40 बजे बरेका हेलीपैड से सेना के हेलीकॉप्टर से आजमगढ़ रवाना होंगे।