वाराणसी। आगामी 13 मई को पी एम मोदी के रोड शो व 14 मई नामांकन को देखते हुए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
प्रधानमंत्री के रोड शो के बाद बरेका में रात्रि प्रवास के मद्देनजर शनिवार की सुबह बरेका खेल मैदान पर वैकल्पिक हेलिपैड का निर्माण शुरू हो गया।बन रहे हेलीपैड का निरीक्षण एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने किया गया।वही सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय खेल मैदान और बरेका गेस्ट हाउस को एसपीजी ने अपने कब्जे में लेकर सुरक्षा की बारीकियों से जांच किया।
एसपीजी पहुँची गेस्ट हाउस, हेलिपैड को लिया कब्जे में
पी एम मोदी के आगमन के मद्देनजर एसपीजी की टीम बरेका गेस्ट हाउस पहुँच कर निरीक्षण किया और बरेका खेल मैदान पर बन रहे बैकल्पिक हेलिपैड का भी निरीक्षण किया।
नगर निगम के प्रेशर टैंको से डिवाइडर की हो रही सफाई
प्रधानमंत्री के गुजरने वाले संभावित मार्गो फुलवरिया फोर लेन से लगायत ककरमत्ता व नेवादा होते लंका तक नगर निगम द्वारा डिवाइडर की सफाई के साथ उसकी मरम्मत में नगरनिगम कर्मी देखे गए।