वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में रामनवमी पर बालक राम के सूर्य तिलक का सजीव प्रसारण किया जाएगा। मंदिर प्रशासन की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
भगवान राम महादेव के परम आराध्य हैं। ऐसे में रामनवमी पर भोलेनाथ के धाम में भगवान राम के सूर्य तिलक का सजीव प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए धाम में एलईडी स्क्रिन लगाई जाएगी। नवरात्रि के अष्टमी तिथि पर काशी विश्वनाथ धाम में यज्ञ और हवन का भी आयोजन किया जाएगा।
विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि रामनवमी पर 17 अप्रैल को भगवान राम के सूर्य तिलक का सजीव प्रसारण किया जाएगा। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके अलावा धाम में विविध अनुष्ठान व पूजन भी होगा।