RS Shivmurti

छठ पूजा की तैयारी: मुग़लसराय SDM और CO ने किया मानसरोवर और दामोदरदास पोखरे का निरीक्षण

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नजदीक है, और इसके दृष्टिगत मुग़लसराय क्षेत्र में तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम में मुग़लसराय के उपजिलाधिकारी (SDM) और क्षेत्राधिकारी (CO) ने अलीनगर क्षेत्र के मानसरोवर और मुग़लसराय के दामोदरदास पोखरे का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने पूजा के आयोजन के लिए आवश्यक सुरक्षा, साफ-सफाई, तथा अन्य सुविधाओं का आकलन किया और स्थानीय प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए।

RS Shivmurti

अधिकारियों ने पोखरों के आसपास की सफाई व्यवस्था पर जोर देते हुए सुनिश्चित किया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा, स्नान एवं पूजा करने के लिए सुरक्षित स्थानों की व्यवस्था, रोशनी के प्रबंध, और सुरक्षा हेतु पुलिस बल की तैनाती पर भी विचार किया गया। पानी के स्तर, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और संभावित आपात स्थितियों को ध्यान में रखते हुए, अधिकारियों ने आवश्यक निर्देश दिए।

SDM और CO ने क्षेत्रीय कर्मचारियों को निर्देश दिया कि पोखरों की नियमित सफाई होती रहे और पूजा स्थल पर पर्यावरण अनुकूल व्यवस्था बनाई जाए। इसके साथ ही, श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा देने के लिए सभी संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा गया। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि छठ पूजा को सफलतापूर्वक और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तत्पर है।

इस निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों और पूजा समिति के सदस्यों ने भी अधिकारियों से बातचीत कर अपनी चिंताओं को साझा किया। प्रशासन ने सभी सुझावों पर विचार करते हुए कहा कि छठ पूजा के दौरान किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

इसे भी पढ़े -  प्रतिष्ठित व्यापारी और हीरो मोटरसाइकिल एवं इंडियन आयल पेट्रोल पंप के मालिक ओमप्रकाश रस्तोगी का निधन

ब्यूरोचीफ गणपत राय

Jamuna college
Aditya