RS Shivmurti

संदिग्ध परिस्थितियों में प्रधान लापता,दुकान बंदकर के लौटे पर घर नहीं पहुंचे, बेटे की तहरीर पर अपहरण का केस दर्ज हुआ

खबर को शेयर करे

सुल्तानपुर– खबर सुल्तानपुर से हैं जहां दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहगिया गांव के प्रधान संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए। परिजनों में उनके लापता होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। वही बेटे ने पिता के लापता होने की सूचना पुलिस में दी। जिस पर अपहरण का केस दर्ज किया गया है। बताते चलें कि सहगिया निवासी चंद्रभान उर्फ जाहरू वर्तमान समय में ग्राम प्रधान हैं। घर से लगभग एक किमी दूर कैथी जलालपुर बाजार में वो किराने की दुकान चलते थे। रोज की तरह सुबह जाते थे और रात को दुकान बंद करके अपने घर चले आते थे। शुक्रवार रात वो 9:30 बजे अपनी दुकान बंद करके कैथी जलालपुर से घर आ रहे थे। रास्ते में टावर के पास से गायब हो गए। देर हुई और जब वे घर नहीं पहुंचे तो घर वालों ने उनके मोबाइल फोन कॉल लगाया।तो वहीं सभी कॉल लगाकर परेशान हो गए और मोबाइल स्विच ऑफ बताता रहा। सुबह होते ही ग्रामीणों में प्रधान के गायब होने की सूचना पहुंची तो हड़कंप मच गया। उनके घर पर लोगों का जमावड़ा लग गया। बेटे राजवीर ने पुलिस में जाकर तहरीर दिया। प्रधान की पत्नी केसर देवी बताती हैं कि रात में 9:30 पर आते समय फोन पर बात हुई थी तो बताया कि दुकान बंदकर आ रहे हैं। रास्ते में हैं। तब से पता नहीं चल रहा है मेरा बेटा प्रार्थना पत्र थाने पर देने गया है।वही ग्राम प्रधान कैथी जलालपुर भगवती प्रसाद वर्मा बताते हैं कि रात को 9 बजे हम दुकान पर ही थे और उसके बाद चले गए अपना दुकान बंद करके गए होंगे। थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। तहरीर के आधार पर केस दर्जकर जांच की जा रही है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  रिंगरोग पर हुए भीषण एक्सिडेंट में एक ब्यक्ति की मौत,चार हुए घायल

सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट!

Jamuna college
Aditya