नई दिल्ली:अक्सर विवादों और अपनी बोल्ड अदाओं से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने वाली मशहूर अभिनेत्री पूनम पांडे की आकस्मिक मौत ने हर किसी को चौंका दिया है. बताया जा रहा है 32 वर्षीय पूनम पांडे लंबे समय से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थी, जिसके चलते आज उन्होंने अंतिम सांस ली.
उनके मैनेजर ने पूनम पांडे की मौत की पुष्टि करते हुए बताया है कि, ”आज की सुबह हम सभी के लिए बहुत मुश्किल है. यह बताते हुए हमें दुख हो रहा है कि हमारी प्यारी पूनम को हमने सर्वाइकल कैंसर के हाथों खो दिया है.” इस खबर के सामने आने के बाद पूनम पांडे के फैंस को बड़ा झटका लगा है.
इंस्टाग्राम पोस्ट में मौत की पुष्टि
32 वर्षीय पूनम पांडे की मौत के बाद उनकी टीम ने इस बात का खुलासा किया है कि वे सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं. पूनम पांडे के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी टीम ने यह बयान जारी करते हुए लिखा है कि, ‘आज की सुबह हम सभी के लिए बहुत मुश्किल है. ये बताते हुए हमें दुख हो रहा है कि हमारी प्यारी पूनम को हमने सर्वाइकल कैंसर के हाथों खो दिया है. हर जिंदा चीज जो उनके कॉन्टैक्ट में आया उन्होंने उससे पूरा प्यार और दयालुभाव दिया.