RS Shivmurti

राष्ट्र रक्षक सम्मान समारोह में जुटे सियासी दिग्गज, पूर्व सैनिकों का हुआ सम्मान

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव, जेपीएस सहित कई सियासी हस्तियां जुटीं ओजस्वी कवि सम्मेलन ने देर रात तक आमंत्रित अतिथियों को बांधे रखा

RS Shivmurti

लखनऊ। लखनऊ में संगीत नाटक अकादमी का भव्य ऑडिटोरियम मंगलवार को वीर सैनिकों के सम्मान का साक्षी बना। मौका था नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती समारोह का और इस समारोह में आमंत्रित थे भारतीय थल, नभ और वायु सेवा के ऐसे वीर जिन्होंने अपनी जिंदगी का अधिकतर हिस्सा देश के नाम समर्पित किया था। इस भव्य आयोजन का बहाना बने भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी अवनीश कुमार सिंह, जिन्होंने पूर्व सैनिकों के साथ साथ इस आयोजन में कई सियासी हस्तियों को भी आमंत्रित कर रखा था। यूपी सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, पूर्व जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, एमएलसी पवन सिंह सरीखे अनेकों राजनीतिक दिग्गज इस समारोह में खास मेहमान थे। एक दिन पहले अयोध्या के भव्य समारोह की छाया इस इस समारोह में भी साफ देखी जा सकती थी। अपने शुरुआती भाषण में पूर्व जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने पराधीनता के लंबे वक्त को याद करते हुए आज के गौरवशाली समय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबद्ध किया। जेपीएस राठौर और स्वतंत्र देव सिंह ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए मौजूदा गौरवशाली समय के लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने तो यहां तक कह डाला कि खुद को भूल जाना लेकिन मोदी योगी को कभी मत भूलना। समारोह का खास आकर्षण था ओजस्वी स्वर कवि सम्मेलन जिसमें डॉक्टर सर्वेश अस्थाना , डॉक्टर सोनरूपा विशाल, जगदीश सोलंकी, निशामुनि गौंड , शिवकुमार व्यास, कमल आग्नेय जैसे वीर रस के हस्ताक्षरों को आमंत्रित किया गया था। जिन्होंने सर्द रात में भी सभी को देर तक बांधे रखा।

इसे भी पढ़े -  लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की आदमकद प्रतिमा का भव्य अनावरण
Jamuna college
Aditya