RS Shivmurti

विश्वनाथ धाम में गेरुआ वेश में दिखे पुलिसकर्मी

खबर को शेयर करे

काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह के अंदर और बाहर बुधवार से ही गेरुआ वस्त्रत्त्धारी पुरुष तथा महिला पुलिसकर्मी की तैनाती हो गई। ये पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को दर्शन कराने में जुटे थे। यह व्यवस्था अब नियमित रहेगी।

RS Shivmurti

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गर्भगृह में अर्चक वेश में पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों की तैनात का आदेश दिया था।
अर्चक की वेशभूषा में पुलिसकर्मी गर्भगृह के अलावा द्वार पर तैनात थे। वे श्रद्धालुओं को दर्शन के बाद शालीनता से आगे बढ़ने का आग्रह कर रहे थे। श्रद्धालुओं का पता नहीं चला कि वे पुलिसकर्मी हैं। पुलिसकर्मियों नो टच पॉलिसी का भी पालन किया। वे किसी श्रद्धालु-दर्शनार्थी को हाथ नहीं लगा रहे थे। वहीं, कई दर्शनार्थी यह कहते हुए सुने गए कि पुलिस आयुक्त की पहल पर शुरू हुई यह व्यवस्था किसी हस्तक्षेप का शिकार नहीं हुई और अनवरत चलती रही तो इससे न सिर्फ सुगम दर्शन होगा बल्कि मंदिर प्रशासन की भी छवि निखरेगी।

इसे भी पढ़े -  देखे तस्वीरों में-अरविंद अध्यक्ष तो विश्वम्भर सिंह बने महामंत्री
Jamuna college
Aditya