वाराणसी पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध और अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, गोमती जोन पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में थाना सिंधौरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। आज दिनांक 05 नवंबर 2024 को, थाना सिंधौरा पुलिस ने वांछित अभियुक्त मुकेश राही पुत्र राम जन्मराम, निवासी वाराणसी, को खन्ना रेडियोज, पहड़िया वाराणसी से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ थाना सिंधौरा में मु0अ0सं0 074/2023 धारा 34, 406, 419, 420, 467, 468, 471 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है।
पूछताछ का विवरण:
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त मुकेश राही ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि वह पहले टीवीएस फाइनेंस में कार्यरत था। उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर एक व्यक्ति की आईडी का दुरुपयोग करते हुए फर्जी दस्तावेज और फोटो का इस्तेमाल करके फाइनेंस किया, जिससे उस व्यक्ति के खाते से अनाधिकृत तरीके से पैसे कट गए थे। इस फर्जीवाड़े की शिकायत पर थाना सिंधौरा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- मुकेश राही पुत्र राम जन्मराम, वर्तमान पता- बेलवा बाबा सब्जी मंडी, जनपद वाराणसी; मूल पता- TTS 1/46, एनटीपीसी कॉलोनी, सिंगरौली, मध्य प्रदेश।
पंजीकृत अभियोग का विवरण:
मु0अ0सं0 074/2023, धारा 34, 406, 419, 420, 467, 468, 471 भारतीय दंड संहिता, थाना सिंधौरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
पुलिस टीम का विवरण:
- उ0नि0 मिथिलेश कुमार प्रजापति, थाना सिंधौरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
- उ0नि0 रौनक श्रीवास्तव, थाना सिंधौरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
थाना सिंधौरा पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है, जिससे समाज में ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।