गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती, दो दिन पहले दुकानदार पर किया जानलेवा हमला~~~~~
जौनपुर में शनिवार दोपहर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाशों तो गोली लग गई। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों अपराधियों ने बीते गुरुवार की शाम एक दुकानदार लाल बहादुर को दुकान में घुस कर गोली मार दी थी। तब से पुलिस को इनकी तलाश थी।
बता दें कि लाल बहादुर अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। घायल बदमाशों की पहचान अंकित सोनकर और साहिल तिवारी के रूप में हुई है। मुठभेड़ जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र में पट्टी नरेंद्रपुर रोड पर हुई है।
शाहहगंज के सीओ ने बताया की शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे खुटहन के SO और खेतासराय के SO को गुप्त सूचना पर खुटहन चौराहे पर दबिश के लिए बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान तीन लोगों को बाइक से आते दिखा गया। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाश गाड़ी लेकर भागने लगे।
बदमाशों के भागने की सूचना वायरलेस पर प्रसारित की गई और दूसरे थानों की पुलिस ने घेरेबंदी शुरू कर दी। पुलिस ने सरपतहां में बदमाशों को रोकने का प्रयास किया और उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई।
सड़क पर गिरने के बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंगकर दी। इस पर पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए। बीच मौका पाकर एक बदमाश वहां से फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है और दबिश दी जा रही है। घायल बदमाशों के पास से पुलिस ने 1 पिस्टल और 1 देसी तमंचा बरामद किया है।
बदमाशों ने दुकानदार को मारी थी गोली
खुटहन थाना क्षेत्र के पट्टी नरेंद्रपुर में लाल बहादुर सोनी की दुकान है। बीते गुरुवार की रात लालबहादुर अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। इसी बीच बदमाश दुकान पर पहुंचे। उन्होंने लालबहादुर सोनी पर तमंचे से फायर कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लालबहादुर ने बताया कि बदमाशों ने उधार में पाइप न देने की वजह से उन्हें गोली मार दी। गोली उनके पेट में लगी। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में दुकानदार के बेटे विकास की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की छानबीन की जा रही थी। सीसीटीवी फुटेज और पीड़ित के बयान के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की गई। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई थी। शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में मनीष तिवारी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मनीष के पास से भी एक तमंचा और कारतूस बरामद किया था। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।